मंगलवार, 20 जनवरी 2009

मारवाडी युवा मंच ने मनाया रजत जयंती महोत्सव

मारवाडी युवा मंच की नवगछिया शाखा ने मंच के तथा अपने २५ वर्ष पुरा होने पर रजत जयंती समारोह को धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर अध्यक्ष रमेश चौधरी पूर्व अध्यक्ष सुभाष वर्मा के नेतृत्व में सदस्यों ने नवगछिया बाज़ार के सभी प्रमुख चौराहों पर तथा सदस्यों के घर और दुकानों पर दीप जलाये । इस अवसर पर पटाखे छोड़ कर खुशी का भी इजहार किया गया । बाद में मारवाडी विवाह भवन के प्रांगन में सदस्यों द्वारा १०१ दीप जला कर दीपोत्सव का आनंद लिया गया। इस अवसर पर संरक्षक अभय प्रकाश मुनका के अलावे गौतम सराफ, संदीप सराफ, रवि केजरीवाल, चेतन मुनका, रवि सराफ, महेश खेमका, रंजित उदयपुरिया, मनोज चौधरी, अभिषेक रुंगटा और सुनील वर्मा सहित काफी सदस्य उपस्थित थे।

गुरुवार, 15 जनवरी 2009

विधायक ने लगाया आरोप सांसद पर

गोपालपुर के विधायक नरेन्द्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल ने जदयू अध्यक्ष बिरेन्द्र कुमार सिंह के घर पर एक पत्रकार सम्मलेन कर कहा कि उनके द्वारा हो रहे विकाश के कार्यों को देख कर सांसद रविन्द्र कुमार राणा पर पागलपन की बेचैनी छ गई है। क्षेत्र का विकाश देख कर वे घबरा रहे है और जहा तहां कुछ से कुछ बोलते हैं । वे दो टर्म सांसद रहे लेकिन विकाश के नाम पर जीरो पर आउट हैं । इनकी स्थिति आगामी लोकसभा चुनाव में स्पष्ट हो जायेगी।
अपने ऊपर लगाए गए आरोप के बारे में विधायक गोपाल मंडल ने कहा की मैंने आज तक किसी को नहीं धमकाया है , कुछ विरोधी लोग मुझे बदनाम करने के लिए मुझ पर आरोप लगते हैं। विधायक ने यह भी कहा की हमारे क्षेत्र में दो अरब की योजनाये चल रहीं हैं , जिनमे से अधिकांश पुरी होने की स्थिति में हैं। पत्रकार सम्मलेन के समय जदयू अध्यक्ष बिरेन्द्र कुमार सिंह तथा भाजपा मंत्री मनोज कुमार पाण्डेय भी मौजूद थे।

बुधवार, 14 जनवरी 2009

GM at naugachia

नवगछिया स्टेशन पर पूर्वमध्य रेल के महाप्रबंधक गिरीश भटनागर ने प्लेटफोर्म संख्या दो पर उपरिगामी पुल का उद्घाटन किया। मौके पर उपस्थित मारवाडी युवा मंच के अधिकारीयों तथा स्थानीय नागरिकों ने नवगछिया स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस सहित कई प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की मांग रखी तथा कई मांग पत्र भी सौपें।